ग्रामीणों ने दिया पेयजल समिति भंग करने का प्रस्ताव
पौड़ी।
कोट ब्लाक के पालीखाल गांव के ग्रामीणों ने पेयजल समिति को भंग करने का प्रस्ताव जल संस्थान विभाग को दिया है। अब यहां पर विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीण भानुप्रकाश ने बताया कि गांव में पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत से परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने पेयजल समिति को भंग करने का प्रस्ताव विभाग को दिया है। जिस पर विभाग ने गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पेयजल कनेक्शन देने का आश्वासन भी दिया है। बताया कि हरपाल सिंह चौहान व प्रवीन बुटोला ने पेयजल समस्या हल करने को लेकर विशेष पहल की।