राखी का पर्व आज , तैयारिया पूरी जगह-जगह सजी राखी की दुकाने

बाराबंकी ।

भाई-बहन के  प्रेम का प्रतीक राखी का पर्व रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसके लिए  महिलाओं ने पूरी तैयारी कर ली है इसी के चलते आज शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ रही सौंदर्य प्रसाधन से लेकर राखी एवं मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारी करते देखी गई जिसके चलते बाजारों की रौनक भी बढ़ गई वही दुकानदारों ने  भी पर्व के मद्देनजर महिलाओं का  विशेष ख्याल रखा आधुनिक एवं रंग बिरंगी आकर्षक राखियों का स्टाल लगाकर खूब बिक्री की हालांकि कोरो ना के कारण वह उत्साह नजर नहीं आया जितना कि पर्दे हुआ करता था बावजूद इसके बजट के मुताबिक बहनों ने खरीदारी की जिससे बड़े दुकानदारों को खासा लाभ नहीं मिल सका वही छोटे दुकानदार व्यापार करने में सफल दिखे या यूं कह लीजिए कि कोरोना की मार राखी के पर्व पर भी साफ दिखाई पड़ी जिसके चलते बाजार मैं खासी भीड़ दिखाई नहीं पड़ी केवल वही महिलाएं नजर आएंगी जिन को अत्यधिक आवश्यकता नहीं अन्यथा की दशा में महिलाओं ने आसपास के छोटे दुकानदारों से ही खरीदारी कर ली  रही सही कसर बारिश में पूरी की सुबह हुई बारिश से भी दुकानदारों पर विपरीत असर पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *