रोडवेज को तीन दिन में 23 लाख की आमदनी
रुडक़ी
रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज को तीन दिन में 23 लाख की आमदनी हुई। अधिकारियों का कहना है कि संचालन पटरी पर लौटने लगा है। कोरोना संक्रमण ने परिवहन सेक्टर को बुरी तरीके से झकझोर कर रख दिया था। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल हो गया था। कई बसों की नीलामी कर पैसा जुटाने में निगम लगा हुआ था। लेकिन 21, 22 और 23 अगस्त रुडक़ी डिपो के लिए खुशी लेकर आया। 22 अगस्त को रक्षाबंधन था। तीन दिनों में रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि शनिवार, रविवार और सोमवार को रुडक़ी डिपो की बसों ने करीब 23 लाख रुपये की आमदनी की है।