नोटिस दिए जाने से कारोबारियों में आक्रोश
रुद्रपुर
रोडवेज परिसर के बाहर दुकानदारों को नगर निगम की ओर से नोटिस दिए जाने से कारोबारियों में आक्रोश है। इससे नाराज कारोबारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में डीएम रंजना राजगुरु से मुलाकात की। कारोबारियों की समस्याएं बताकर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार डीएम को ज्ञापन देने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस टर्मिनल की आड़ में अतिक्रमण की परिधि से बाहर व्यवसाय कर रहे गरीब दुकानदारों को उजडऩे नहीं दिया जाएगा। दुकानदार पिछले 40 साल से यहां व्यवसाय कर रहे हैं और उनकी दुकानें रोडवेज परिसर से बाहर हैं। बावजूद एक साजिश के तहत उन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। कार्यदायी संस्था के पास पूरा क्षेत्र उपलब्ध है। 70 व्यवसायियों को नोटिस दिया जाना गलत है। आरोप लगाया कि नोटिस कार्यदायी संस्था की मिलीभगत से जारी किए गए हैं। मेयर रामपाल सिंह ने भी जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की बात का समर्थन किया। इस दौरान ललित मिगलानी, विकास शर्मा, रमेश कालड़ा, सुरेश छाबड़ा, विजय बाजपेई, राकेश शर्मा, राजेंद्र पांडे, केदार सिंह, नंदलाल शर्मा, सुरेश छाबड़ा, रमेश मदान, रईस अहमद जुनैद, मदन सिंह नेगी, चंद्रपाल, रामचंद्र, संजीव कुमार, सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।