रेलवे अधिकारियों से की आदेशों का पालन कराने की मांग
हरिद्वार।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने रेलवे के जोनल अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर स्पेशल ट्रेनों का टैग हटाकर ट्रेनों को उनके नियमित नंबरों से संचालित करने के आदेशों का पालन कराने की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने रेलवे बोर्ड ने जोनल विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए थे की स्पेशल ट्रेनों से जीरो का टैग हटा हटाकर अपने नियमित नंबर के साथ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को संचालित किया जाए और पुराना किराया और अन्य यात्री सुविधाएं बहाल की जाए। रेलवे बोर्ड के आदेशों को निर्गत हुए 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके कारण आम यात्रियों को अपने गंतव्य तक बिना आरक्षण के तथा सामान्य किराए की सुविधा नहीं मिल रही है। वृद्ध एवं महिला यात्री किराए में छूट पाने से वंचित हो रहे हैं। आम यात्रियों के हित में सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन तथा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कराया जाए जिससे की आम यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके तथा वृद्ध और महिला यात्रियों को किराए में छूट उपलब्ध हो सके। अन्य यात्रियों को भी पहली जैसी सुविधा उपलब्ध हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार शर्मा, योगेंद्रपाल सिंह राणा, रामबल शर्मा आदि शामिल रहे।