नेटफ्लिक्स की सीरीज में रणदीप हुड्डा निभाएंगे ड्रग माफिया का किरदार

रणदीप हुड्डा को बॉलीवुड में एक दमदार अभिनेता के तौर पर पहचान मिली हुई है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में उन्हें खलनायक की भूमिका में देखा गया था। इस किरदार के लिए उनकी सराहना की गई थी। अब जानकारी सामने आई है कि उनके खाते में एक और दमदार प्रोजेक्ट आ गया है। खबरों की मानें तो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज में वह ड्रग माफिया का किरदार अदा करेंगे।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणदीप नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज में नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो यह सीरीज पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि थ्रिलर सीरीज ड्रग माफिया की दुनिया पर आधारित है, जिसमें राजनीतिक व आपराधिक गठजोड़ को फिल्माया जाएगा। इसमें पंजाब में तेजी से पनपते ड्रग माफिया की कहानी को दिखाया जाएगा।

इस सीरीज का निर्देशन बलविंदर सिंह जानूजा करेंगे। सीरीज में रणदीप एक ग्रे शेड रोल निभा रहे हैं। बलविंदर ने सांड की आंख और मुबारकां जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है। बलविंदर ने खुद इस सीरीज की भी स्क्रिप्ट लिखी है। वह अपने बैनर तले इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो रणदीप इस सीरीज की शूटिंग 20 सितंबर के आसपास अमृतसर में शुरू करेंगे।

इससे पहले भी रणदीप बलविंदर के साथ काम कर चुके हैं। बलविंदर की फिल्म अनफेयर एंड लवली में वह नजर आने वाले हैं। रणदीप के साथ फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ बलविंदर ने हिन्दी में निर्देशन की शुरुआत की है। यह फिल्म बनकर तैयार है और देश में सिनेमाघरों के पूरी तरह से खुलने के बाद रिलीज हो सकती है। फिल्म एक सांवली महिला की कहानी है, जो सामाजिक पूर्वाग्रह का सामना करती हैं।

रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखा जाएगा। वह साईं कबीर की फिल्म मर्द को लेकर सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म रैट ऑन अ हाइवे में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे। रणदीप पिछले काफी समय से वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *