मदन नेगी क्षेत्र के ताडूनाला के ग्रामीणों ने मांगा विस्थापन
नई टिहरी। टिहरी बांध की झील से मदन नेगी क्षेत्र के ताडूनाला ग्रामीणों ने संपाशिर्वक क्षति नीति के तहत विस्थापन की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया झील के जल स्तर में उतार चढ़ाव के कारण उनके घरों के आसपास भूस्खलन होने से उनके भवनों में दरारें पड़ गई है। सोमवार को मदन नेगी क्षेत्र के ताडू नाला तोक के 32 परिवारों ने संपाशिर्वक क्षति नीति के तहत विस्थापन की मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी ने बताया कि वह 2013 से ग्रामीण विस्थापन की मांग करते आ रहे है। लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा टिहरी बांध के झील के जलस्तर प्रत्येक वर्ष उतार चढ़ाव होने के कारण क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है, जिससे उनके भवनों को क्षतिग्रस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। बताया वर्ष 2011 में ताडूनाला तोक की भूमि दरारें पड़ गई थी,जो धीरे धीरे बड़ी हो रही है। कहा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने पुनर्वास निदेशक से संपाशिर्वक क्षति नीति के तहत गांव के 32 परिवारों के विस्थापन की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है,ग्रामीणों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में गजेन्द्र भंडारी, बलवीर नेगी, अमित न्यूली, सुरेंद्र दत्त, सबल सिंह, बृद्धि राम, पुरुषोत्तम दत्त, भगवती प्रसाद आदि शामिल थे।