राजधानी समेत यूपी में लगातार दो दिन तक होगी बारिश चलेगीं तेज हवाएं
लखनऊ,
राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-पानी का कहरजारी रहेगा । बुधवार को यूपी के बहराइच, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा चल रहीं थी । बता दें कि राजधानी में लगातार कई दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से शहर का मिजाज बदल गया है। कुछ ठंड़ का अभास भी लोगों को हुआ। इसके अलावा कई दिनों से बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। तेज हवाओं के चलते लोग को सर्दी याद आ गई है। कई जिलों में मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के असार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस समय लखनऊ समेत यूपी के 12 जिलों में दो दिन तक बारिश शुरू रहेगी । मौसम खुशनुमा रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और लो प्रेशर एरिया में कमजोर हो सकता है। इसका असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। 17 सितंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी। इस दौरान बारिश होने से सर्द मौसम हो जाएगा। बता दें कि एक जून से 15 सितंबर तक 632.3 मिमी बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोरखपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, बांदा गाजियाबाद में अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार, इन जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ 50 किलो प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में औसत अनुमान 8.2 से कम 5.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।