जनविरोधी सरकार ने महंगाई व बेरोजगारी को दिया बढावा: आकिल
विकासनगर
अलग राज्य गठन के पीछे उत्तराखंड के लोगों की मंशा रोजगार, विकास और अपने अधिकारों व हक हकूकों की सुरक्षा थी। लेकिन अब तक यह मंशा पूरी नहीं हो पाई। शिवनगर में सेलाकुई में सत्रह वर्ष बाद भी लोगों को अपने आवासों की जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला। यह बात कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आकिल अहमद ने शिवनगर बस्ती मे आयोजित एक बैठक में कही। शिवनगर में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए आकिल अहमद ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को मालिकाना हक दिए जाएंगे। कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की जनविरोधी सरकार के कार्यकाल में लोगों को कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, पलायन व विकास कार्य ठप हुए हैं। आम जनता भाजपा की सरकार से त्रस्त है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का सफाया करने तैयार बैठी है। कहा कि नगर बस्ती में पेयजल व बिजली की समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर राजू तोमर, जगदीश शर्मा, मोमिन, सोयेब, इसरार, अब्दुल समद, सली, असरफ, गुफरान, अब्दुल सत्तार, राजवीर, इसरार, आलीम, बिलाल, हामिदा, मीर बानो, रुकसाना आदि मौजूद रहे।