नगर निगम में शामिल करने को 15 से आंदोलन का ऐलान
ऋषिकेश।
आईडीपीएल क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर कालोनी को नगर निगम में शामिल करने बुनियादी सुविधाएं बहाल करने और संपत्ति पर मालिकाना हक प्रदान करने की मांग फिर मुखर होने लगी है। जन कल्याण संयुक्त संघर्ष समिति ने उक्त मुद्दों पर 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में जन कल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक डा. बीएन तिवारी, अध्यक्ष अशोक बैलवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष लता देवी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में कृष्णा नगर कालोनी में 3 हजार से अधिक परिवार वर्ष 1970 से काबिज है, जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। संरक्षक बीएन तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल से क्षेत्र में एक इंच नाली का निर्माण तक नहीं हो सका है। सडक़, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं तो दूर की कौड़ी है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर कृष्णानगर कॉलोनी की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलोनी में ज्यादातर श्रमिक वर्ग के लोग हैं, जिन्हें केंद्र की कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।