पायस जैन ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर खिताब जीता
कोलकाता ।
युवा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर फाइनल में बेल्जियम के टॉम क्लॉसेट को हरा कर अंडर-17 ब्वॉएज श्रेणी में एक और खिताब अपने नाम किया।
पायस ने अपनी स्लोवेनिया के ओटोसेक की लय को बरकरार रखते हुए फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी टॉम को 3-1 (7-11, 11-4, 11-4, 15-13) से हराया और अंडर-17 ब्वॉएज श्रेणी में लगातार दूसरा खिताब अपने कब्जे में किया। स्लोवेनिया में पिछले हफ्ते इसी वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के इस खिलाड़ी की शुरुआत बेशक खराब रही, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से बढ़त बनाई। चौथे गेम में उनके प्रतिद्वंद्वी ने कुछ गेम पॉइंट गंवाए, जिसने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को अपनी शैली में मैच समाप्त करने का मौका दिया।
पायस ने इससे पहले सेमीफाइनल मैच में हमवतन राज सुरेश को सीधे सेटों में 16-14, 11-8, 11-8 से हराया था। पहले गेम में प्रभावी दिखने के बावजूद तमिलनाडु के राज सुरेश पायस के आत्मविश्वास को नहीं तोड़ सके और अंत में कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।