आयरलैंड की हॉलैंड पर सात विकेट से आसान जीत
अबू धाबी।
कर्टिस कैम्फर (26 रन पर चार विकेट) और मार्क एडेयर (नौ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से आयरलैंड ने हॉलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के चलिफाइंग ग्रुप ए मैच में एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पराजित कर दिया।
हॉलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओदौड़ ने 47 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाये जबकि कप्तान सीलार ने 29 गेंदों में दो चौकों के सहारे 21 रन का योगदान दिया। हॉलैंड ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये।
लक्ष्य मुश्किल नहीं था और आयरलैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 39 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन और गेरेथ डेलानी ने मात्र 29 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 44 रन ठोके।
कर्टिस कैम्फर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। टी 20 विश्व कप में आयरलैंड की हॉलैंड के खिलाफ यह पहली जीत थी।