देहरादून और हल्द्वानी में भूकंप को लेकर की माक ड्रिल
देहरादून।
आज दोपहर करीब 12 बजे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से देहरादून और हल्द्वानी में भूकंप को लेकर माक ड्रिल की गई। इस दौरान उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप के जरिये फोन पर भूकंप की चेतावनी दी गई। उत्तराखंड राज्य की भूकंप के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के सौजन्य से उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप को विकसित किया गया है। आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इस ऐप का परीक्षण तथा माक अभ्यास किया गया। इसके तहत देहरादून और हल्द्वानी में लगाए गए 200 सेंसर के माध्यम से भूकंप अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान जिन लोगों के फ़ोन पर उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप डाउनलोड किया गया है उन्हें भूकंप की चेतावनी दी गई।