कर्णप्रयाग की बेटी ज्योत्सना नेगी बनीं राजस्व उपनिरीक्षक
चमोली। नगर पालिका के रिठोली गांव की बेटी राजस्व विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुई है। बचपन में ही सिर से पिता का साया उठने के बाद ज्योत्सना की मां ने दूध बेचकर और कृषि कर ज्योत्सना को संघर्षशील बनाया। ज्योत्सना की सफलता पर यहां स्थानीय लोगों ने खुशी का माहौल है। स्थानीय युवा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन महामंत्री सौरभ कुमार ने बताया कि ज्योत्सना नेगी उर्फ़ ज्योति की मां लीला देवी ने संघर्ष कर अपने तीनों बेटियों का लालन पालन किया। ज्योति की सफलता पर सौरभ सहित विधायक अनिल नौटियाल, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, नपा अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, महामंत्री देवेंद्र नेगी और चेतन मनोड़ी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, पीसीसी सदस्य हरिकृष्ण भट्ट, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, सभासद अरविंद गुसाईं आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।