रेंज पुलिस ने डिजिटल मैपिंग प्लान तैयार किया
देहरादून।
बदलते वक्त के साथ पुलिस भी अपने बुनियादी ढांचे का विकास करने में लगी है। इसके लिए गढ़वाल रेंज पुलिस सरकारी और गैर सरकारी कैमरों का डाटा रखने जा रही है। रेंज पुलिस ने डिजिटल मैपिंग प्लान तैयार किया है। जिसके जरिए किसी भी घटना के घटित होने पर सीसीटीवी का पता चल सकेगा। रेंज पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए लगातार अपनी कार्यशैली में सुधार कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस डिजिटल मैपिंग पर जोर दे रही है।
बता दें कि डिजिटल मैपिंग के द्वारा सीसीटीवी कैमरों का डाटा रखा जायेगा। जब कोई क्राइम होता है तो उस डाटा के आधार पर सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिलेगी तो पुलिस को क्राइम के खुलासे में काफी सहूलियत मिलेगी। अपराधियों को तत्काल पकड़ने के लिए डिजिटल मैपिंग पुलिस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। मैपिंग का एक बड़ा लाभ पुलिस को मिलेगा। जिससे जल्द ही घटनाओं का खुलासा हो सकेगा।गढ़वाल रेंज में पुलिस ने तैयार किया डिजिटल मैपिंग प्लान
गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि किसी भी क्राइम में सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिलती है। इसलिए गढ़वाल रेंज के जनपदों के सभी एसएसपी को बहुत पहले निर्देशित किया था कि सीसीटीवी की डिजिटल मैपिंग करवा ली जाए। ताकि क्राइम के खुलासों में सहूलियत हो।
देहरादून में डिजिटल मैपिंग का काम खत्म कर लिया गया है। हरिद्वार में कुछ काम शेष बचा है। पहाड़ों में भी सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। उसके बाद डिजिटल मैपिंग की कार्रवाई पूरी की जाएगी।