प्रेमनगर वाल्मीकि मंदिर में हुआ सामुदायिक भवन का शिलान्यास

देहरादून

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने प्रेमनगर में वाल्मीकि मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस भवन का शिलान्यास 34 लाख रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कपूर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती है और सबसे शुभ दिन है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से वाल्मीकि मंदिर में सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग कर रहे थे, आज उनकी मांग पूरी हो गई है। भवन में निर्माण से लोगों को सुविधा होगी, वह छोटे-बड़े कार्यक्रम इसमें करवा सकते हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, प्रधान किरण चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, विक्की खन्ना, संतोष कोठियाल, भूपाल चंद, रंजीत सेमवाल, लल्लन कुमार, राजेश सैन, भूषण भाटिया, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, अशोक बेनवाल, संदीप केसला, नंद किशोर, विजय बेनवाल, विजय बेनवाल, आशु कुमार, अनिल चनालि, धीरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *