जैकी को शूटिंग में कुत्ते ने काटा सुनाई आपबीती
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के करियर की यादगार फिल्मों में शुमार तेरी मेहरबानियां आज भी अपने डॉग के किरदार के लिए याद की जाती है। यह फिल्म सालों बाद भी डॉग लवर्स की फेवरेट फिल्म है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर डॉग के साथ शूटिंग के दौरान लीड एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ एक हादसा हुआ था। जिसके बाद से आज तक वह एक काम करने से तौबा किए बैठे हैं।
यह बात उस समय सामने आई जब सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 का एक प्रोमो वीडियो वायरल हुआ। शो के सेट पर जल्द ही जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। वह सभी के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। इसी बीच वह कई किस्से शेयर करते नजर आएंगे। सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जैकी उस किस्से को याद कर रहे हैं जब उन्हें कुत्ते ने काट लिया था। शो पर जैकी ने फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में अपने को स्टार डॉगी को लेकर भी कई मजेदार बातें शेयर कीं। वीडियो में जैकी बता रहे हैं कि उसके पास एक एसी वैन थी, शूटिंग को लेकर भी उसका फिक्स टाइम था… मोती हमारा। तभी शूटिंग की जाती थी जब वो आता था। जैकी के अनुसार फिल्म का रियल स्टार जाहिर तौर पर मोती ही था।