छात्रों की मौत पर शोक जताया
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में अध्ययनरत छात्र अंकित और हरिओम की मौत पर एचएनबी गढ़वाल विवि परिसर में शोक सभा हुई। दोनों छात्रों की चौरास पुल के पास पैर फिसलने के कारण अलकनंदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने दुख प्रकट करते हुए विवि के छात्रों से अपील की कि किसी भी दशा में नदी किनारे संवेदनशील स्थानों में कदापि न जाएं। साथ ही अपने साथियों को भी इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे किसी दशा में इन खतरनाक एवं संवेदनशील स्थानों में जाने से बचें। इस मौके पर प्रो. मुदुला जुगरान, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. एचबीएस चौहान, प्रो. अनिल नौटियाल, प्रो.जेपी मेहता, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. किरण डंगवाल, प्रो. भारती राणा, शकुंतला रौथाण, डॉ.जेपी भट्ट, ज्योति तिवारी, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. डीके राणा, डॉ. लक्ष्मण कंडारी, डॉ. सविता भंडारी, डॉ. कपिल पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा, सम्राट राणा, सुधांशु थपलियाल, संदीप बुटोला, एस मियां, चिंता लाल, नरेंद्र रौथाण, गया प्रसाद सेमवाल समेत अन्य मौजूद रहे।