कर्णप्रयाग में पेयजल निगम कर्मियों ने दिया धरना
चमोली
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के आवाह्न पर यहां पेयजल निगम कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना दिया। कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से निगम के अधिकारी, कर्मचारी राजकीयकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांग की अनदेखी कर रहा है। हालात यह है कि निगम कर्मियों को लंबे समय तक भी वेतन नहीं दिया जाता है। धरना देने वालों में संयोजक सुभाष चंद्र भट्ट, अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, सचिव सुदर्शन सिंह झिंक्वाण, अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र नौटियाल, सहायक अभियंता आरएमएल गुप्ता, अपर सहायक अभियंता एसएस रावत, बीएस राणा, बीएस कंडेरी, एपी बरमोला आदि शामिल थे।