उपनल कर्मियों ने चित्रशिला घाट पर मनाई दीपावली
हल्द्वानी
सुशीला तिवारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में तैनात उपनल कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन 65वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने दीपावली का त्योहार चित्रशिला घाट पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए दीये जलाकर मनाया।
उपनल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस बोरा ने बताया कि दो सूत्री मांगों को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। एसटीएच में उपनल कर्मियों के न होने से मरीजों को खासा दिक्कतें हो रही हैं, मगर सरकार ने अब तक कोई सुध नहीं ली है। ऐसे में उन्होंने रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर दीये जलाकर दिवाली मनाई। कहा कि समय रहते मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे। इस दौरान मोहन रावत, वैजयंती, महेश कुमार, दीपक पांडे, सुशील कुमार, राकेश कुमार, पृथ्वी परवाल, संजय पांडे, मुरली भट्ट, केसी पनेरू आदि मौजूद रहे।