क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की मांग
चमोली।
विकासखंड के चूला के ग्रामीणों ने गत अक्तूबर माह में बारिश से हुए नुकसान का पुनर्निर्माण करने की मांग की है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कहा कि बारिश से गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव के दो परिवारों का मकान खतरे की जद में आ गया। ग्रामीणों ने जल्द पुश्ता निर्माण की मांग की है। वहीं रैगांव के ग्रामीणों ने गांव के पैदल मार्गों के पुनर्निर्माण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख गौतम मिंगवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे।