सड़क मांग को 55वें दिन भी धरने में डटे रहे ग्रामीण
पिथौरागढ़।
बलतड़ी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन 55वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का कहना है शासन-प्रशासन सालों से उनकी अनदेखी करता आया है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा जब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती वे आंदोलन डटे रहेंगे।
शुक्रवार को बेलतड़ी में 55वें दिन भी धरना जारी रहा। धारी, बेलतड़ी, क्वारबन, भाटीगांव, दिगारा, रौलियागांव सहित 8 गांवों के लोग धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गई। आक्रोशित महिलाओं ने कहा शासन-प्रशासन ग्रामीण इलाकों में विकास की बात तो करती है, लेकिन धरातल में कुछ नहीं होता। आजादी के सात दशक बाद भी ग्रामीण सड़क जैसी जरूरी सुविधा से वंचित हैं। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को सड़क के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। बावजूद इसके सड़क निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से सकारात्कम कदम नहीं उठाया जा रहा। महिलाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे चुनाव बहिष्कार करेंगे।