एबीवीपी रायपुर नगर इकाई अध्यक्ष बने अर्जुन नेगी
देहरादून।
अर्जुन नेगी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एबीवीपी का रायपुर नगर इकाई अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को मालदेवता कालेज में नई इकाई का गठन किया गया। इस दौरान बोलते हुए पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ डीके शाही ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं के निवारण के साथ-साथ उनमें राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र चेतना की भावना भी जगाता है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ हरिओम शंकर ने रायपुर नगर इकाई की घोषणा की। जिला सह संयोजक विशाल सिंह, पूर्व महानगर मंत्री कुलदीप पंवार, आदित्य कंडारी, राखी खत्री, रागिनी, अंशिका और आरती आदि उपस्थित रहे।
ये भी बने पदाधिकारी
उपाध्यक्ष – योगेश, गौतम भट्ट, अनूप रावत, गौतम
नगर मंत्री – अमन जोशी
सहमंत्री राहुल रावत, अंकित प्रभात
सोशल मीडिया- प्रदीप उनियाल,
सह सोशल मीडिया- क्षितिज वर्मा