फारेस्ट गार्ड पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी-पटनायक
देहरादून।
वन आरक्षी वन विभाग की मूलभूत कड़ी है। उन पर वन, पर्यावरण एवं वन्य जीवों की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे आम जनमानस के सहयोग से से पूरा करना होगा। ये बात मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने बुधवार को डीएफओ देहरादून कार्यालय में कही।
वे वहां नई ज्वाइनिंग वाले 17 वन आरक्षियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान वन संरक्षक शिवालिक अखिलेख तिवारी व डीएफओ राजीव धीमान ने भी नए वन आरक्षियों को उनके कामों व जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कहा कि वे विभाग की सबसे मजबूत कड़ी है। डीएफओ धीमान ने बताया कि देहरादून वन प्रभाग में 44 वन आरक्षी की तैनाती हुई है। जिनमें अभी 17 ने ज्वाइनिंग कर ली है। बाकियों के भी जल्द ज्वाइनिंग की उम्मीद है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी डा. उदय गौड़, घनानंद उनियाल, नत्थीलाल डोभाल, धीरज सिंह रावत, वीरेंद सिंह बिष्ट, महेन्द्र सिंह रावत और जितेन्द्र सिंह गुसांई आदि भी मौजूद रहे।