सफाई कर्मचारियों का बने अलग कैडर
देहरादून।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि ने बुधवार को प्रेस क्लब प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही वह सफाई कर्मचारियों के लिए अलग कैडर बनाने और रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के समीप स्थित चौक का नाम भगवान वाल्मीकि चौक रखने की मांग को लेकर अंशन पर बैठे थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना अंशन समाप्त किया। जयपाल वाल्मीकि ने कहा यदि सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार अलग कैडर बना देती है तो उनका नियमितीकरण हो सकेगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते करीब सत्रह सालों से वह सफाई कर्मचारियों के हित में यह मांग करते आ रहे हैं। अब सीएम के आश्वासन के बाद मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि, राकेश चड्ढा, सुमित कांगड़ा आदि मौजूद थे। सभी ने सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी करने में सहयोग करने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजानदास आदि का आभार जताया है।