बैंक खुलने से राहत मिली
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में दो दिन के हड़ताल के बाद शनिवार को बैंक खुलने पर लोगों को राहत मिली। अन्य दिनों की अपेक्षा बैंक शाखाओं में अधिक संख्या में ग्राहक पहुंचे। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बीते गुरुवार और शुक्रवार को हड़ताल रही थी। हड़ताल के चलते सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में बैंकिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। जिसके चलते ग्राहकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।