स्किल विज्ञान कार्यक्रम हेतु मालदेवता पीजी कॉलेज की दो छात्राओं का चयन
देहरादून। मालदेवता पीजी कॉलेज रायपुर के बायो ग्रुप की दो छात्राओं का चयन स्किल विज्ञान कार्यक्रम के लिए हुआ है। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग में केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित स्किल विज्ञान प्रोग्राम के तहत त्रैमासिक प्रशिक्षण के लिए रेखा राना एवं पवित्रा खनका का चयन हुआ है। इसमें क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में बीस प्रशिक्षार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश भर के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि से प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ है। कार्यक्रम का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी के बहु-विषयक क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के छात्रों को उपकरणों और तकनीकों का उच्च गुणवत्ता वाला व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि युवा जैव प्रौद्योगिकीविद् उद्योगों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, नैदानिक प्रयोगशालाओं में नौकरी करने के लिए तैयार हो सकें। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सतपाल सिंह साहनी ने बीएस-सी छठे सेमेस्टर की इन दोनों छात्राओं को चयन के लिए बधाई दी और इसे गर्व की बात बताया। जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डा. मधु थपलियाल की सराहना की। पवित्रा एवं रेखा ने फोन पर बताया कि उन्होंने महविद्यालय में प्रवेश के साथ ही जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डा. मधु थपलियाल द्वारा उन्होंने अध्ययन से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिये मार्गदर्शन किया गया। उसी की बदौलत यहां तक पहुंचे।