डीडीहाट में हुई जैव विविधता एवं प्रबंधन की कार्यशाला
पिथौरागढ़।
जीआईसी सभागार में अभिलाषा समिति की तरफ से जैव विविधता एवं प्रबंधन की कार्यशाला हुई। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने कार्यक्रम की सराहना की। कहा इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. किशोर पंत ने कहा समिति पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह का जागरूकता अभियान चला रही है। इस मौके पर चंचल सिंह, विप्लव भट्ट, हिमांशु पंत सहित कई लोग शामिल रहे।