बेरोजगार एलोपैथिक फार्मेसिस्ट ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया
बागेश्वर। बेरोजगार एलोपैथिक फार्मेसिस्ट ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों की उपेक्षा किए जाने पर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका। कहा कि आगामी चुनावों में बेरोजगार हरीश रावत सरकार के पक्ष में कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे। गुरुवार को बेरोजगार एलौपैथिक फार्मेसिस्ट स्टेट बैंक तिराहे में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को पांच साल हो चुके हैं परंतु अब तक उनकी सुध नहीं ली। कहा कि आगामी चुनावों में हरीश रावत को समर्थन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया जाएगा। कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया नही होने से दूरदराज क्षेत्रो में स्वास्थ सुविधाओ के नाम पर लोगों के साथ छलावा हुआ है।वही पुतला दहन कर्यक्रम को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया नारेबाजी कर वेरोजगारो को न्याय दिए जाने की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में बेरोजगार एलोपैथिक फार्मेसिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष मनोहर बोरा, भुवन फर्स्वाण, राजेश खुल्बे, संजय कुमार, दिव्या रावत, जबकि समर्थन देने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, बालकृष्ण टम्टा ने कहा कि जिले के फार्मेसिस्ट जो कई वर्षों से कार्यरत हैं। और कोरोना काल में दिन रात अपनी पूरी सेवा दे रहे थे लेकिन सरकार द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पन्त, राजेंद्र टंगडिया, आदि मौजूद थे।