कार से 12 पेटी अवैध शराब पकड़ी , 2 युवक गिरफ्तार  

श्रीनगर गढ़वाल।

श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लागने के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान खिर्सू-खांकरा मार्ग पर एक कार में 12 पेटी अवैध शराब की पकड़ी। जो रुद्रप्रयाग की तरफ शराब को ले जा रहे थे। पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे रुद्रप्रयाग और चमोली के दो युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि एसएसपी पौड़ी यशवंत चौहान के निर्देशन एवं एएसपी एवं सीओ श्रीनगर के पर्यवेक्षक में लगातार श्रीनगर में क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए कार्यवाही जारी है। इसी के तहत श्रीनगर पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब की ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया। जिसमें आरोपी आशीष थपलियाल ग्राम पोखरी, जनपद चमोली एवं सुर्जन सिंह निवासी ग्राम बधाणी बांगर, थाना रूद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि शराब की पेटियां को युवक चौबट्टा शराब के ठेके से खरीदकर ले जा रहे है। चेकिंग टीम में एसएसआई रणवीर चन्द्र रमोला, आनन्द प्रकाश, संजय कुमार, अनुज, मुनीष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *