बीजीयू में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया
कोटद्वार।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट की ओर से भाबर क्षेत्र के अंतर्गत भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरूक करने के साथ ही विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को कॉलेज सभागार में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित कार्यशाला में एएचटीयू की प्रभारी उपनिरीक्षक सुमनलता द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, नशाखोरी, साइबर अपराध से बचाव तथा डायल 112 व हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर इन चीजों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर कांस्टेबल मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, विमला, सहित समस्त कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।