मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। एबीवीपी के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य ऋतांशु कंडारी ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। कहा लोगों को मतदान करने के अधिकार के बारे भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री संदीप राणा, ऋषभ रावत, अमन पंत, जसवंत , गौरव, राहुल पंवार, दीपक, हितेश, हिमांशु, पवन असवाल, शेखर रावत, नितेश आदि शामिल रहे।