स्वास्थ्य परीक्षण में अधिकतर महिलाओं में खून और पानी की कमी पाई
चम्पावत
मानव कौशल विकास एसोसिएशन ने बाराकोट के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरुक किया। स्वास्थ्य परीक्षण में अधिकतर महिलाओं में खून और पानी की कमी पाई गई। शनिवार को एसोसिएशन के जिला प्रभारी गोविंद तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तड़ीगांव, बैड़ाओड़, इजड़ा, ढडीगांव, सिमलटुकरा आदि ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया। इस दौरान उन्होंने सुगर, बीपी, कोलस्ट्रोल, हड्डियां, थाइराइड, आंख आदि 36 प्रकार के रोगों की जांच की। इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा तिवारी, सुनीता विश्वकर्मा, कमल बोहरा, चन्द्र नाथ, बहादुर सिंह, शंकर राम, मीना देवी, भावना देवी, ज्योति माहरा, हेमा देवी, सरिता देवी आदि मौजूद रहीं।