बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा झूला पुल
अल्मोड़ा। दूरस्थ खीड़ा क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बना पैदल झूला पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल में बिछे सीमेंट के पटाल टूट जाने से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों, जानवरों को आवागमन में खतरा बना हुआ है। बार-बार लोनिवि अभियंताओं से लिखित व मौखिक शिकायत करने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।