आईटीबीपी ने विभिन्न गांवों में लगाया स्वास्थ्य शिविर
पिथौरागढ़। विकासखंड के विभिन्न गांवों में आईटीबीपी 7वीं वाहिनी ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 255 ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवा बांटी। वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जेके पांडेय के नेतृत्व में आईटीबीपी की टीम जित्पी, सिमखोला, तांकुल, पांगला पहुंची। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। करीब 168 महिला, 145 पुरुष व 42 बच्चों को चिकित्सकों ने जांच की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर के लिए आईटीबीपी का आभार जताया है।