सहारनपुर
क्षेत्राधिकारी देवबन्द रजनीश उपाध्याय के कुशल दिशा निर्देशन एवं देवबन्द प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शराब तश्कर ओमबीर पुत्र महेंद्र निवासी बंदरजुड़डा थाना देवबन्द को 16 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ़तार किया है, पुलिस ने अभियुक्त को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।