मदरसा छात्रों ने दी विशेष परीक्षा

देहरादून। आजाद कॉलोनी स्थित मदरसा दार ए अरकम में कुरान हिफ्ज कर रहे 19 छात्रों की विशेष परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुरान शरीफ की आयतें सुनी गई, कुरान को लेकर सवाल पूछे, उर्दू और कुरान को पढ़ने के कायदे पर भी सवाल किए गए। परीक्षक सईदिया मस्जिद के इमाम मुफ्ती अयाज रहे। मदरसा प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि यह विशेष परीक्षा बच्चों का ज्ञान बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए हर छह माह में आयोजित होती है। कोरोना की वजह से काफी दिन बाद परीक्षा हुई। रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह नजर आया। इस दौरान सना मस्जिद के इमाम मुफ्ती वासिल, मदरसा सचिव मौलाना शाहनजर, मौलाना वाजिद, कारी मुनव्वर, कारी आरिफ, कारी शावेज, कारी फरहान, हाफिज सुलेमान, हाजी शमशाद, अब्दुल कादिर, अबुजर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *