हड़ताली बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
रुड़की। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, कैनरा बैंक इंप्लाइज यूनियन आदि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल है। हड़ताल के दूसरे और आखिरी दिन बैंक कर्मचारियों ने चावमंडी में पंजाब नेशनल बैंक के सामने प्रदर्शन किया। बैंकों के निजीकरण को रोकने, नए बैंक कर्मचारियों के लिए नेश्नल पेंशन स्कीम का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, खराब ऋणों की वसूली किए जाने, महंगाई भत्ते आदि की मांग की। इस दौरान कैनरा बेंक इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मन्नू माकिन, वीके गुप्ता, पवन कुमार, अर्जुन गुप्ता, राहुल, अनिल बजाज, विपिन मलिक, निधि अग्रवाल, अविनाश विश्नोई, विपिन राणा, उदित, रोहित, राकेश सैनी, कैप्टन सरकार, आलोक, विपिन थपलियाल, विजय गुप्ता, विपिन मलिक, तरुण, कुलवंत सिंह, पवन, कुलदीप सिंह, प्रमोद, अनिल बजाज, प्रेम सिंह, अजय पराशर, दीपक कुमार, निधि अग्रवाल, नीना अग्रवाल, शोभना दुआ, मेघा, संजय त्यागी, मानिक जैन, हिमांशु, अनूप, मीनाक्षी, रोहित, उदित, संजय, विपिन राणा, दर्पण, आशीष आदि मौजूद रहे।