भगवानपुर में टोल पांच रुपये फिर बढ़ा
रुड़की। करौंदी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स का बोझ फिर बढ़ गया है। करीब एक सप्ताह में ही टोल टैक्स में पांच रुपये की और बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करौंदी में टोल प्लाजा लगा है। करीब दो साल से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कम टोल टैक्स देना पड़ रहा था। करीब एक सप्ताह पहले टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी कर इसे दोगुना कर दिया गया था। अब इसमें पांच रुपये की और बढ़ोत्तरी कर दी गई है। टोल मैनेजर दीपक चौधरी ने बताया कि सुविधा बढ़ाए जाने के साथ ही हर साल टोल टैक्स में 5 की बढ़ोत्तरी की जाती है। अब कार से 45 रुपये की जगह 50 रुपये, बड़े वाहनों से 75 की जगह 80 रुपये, ज्याद बड़े वाहनों को 165 रुपये के बजाय 170 रुपये देना होगा। उन्होंने बताया कि लोकल के जो भी वाहन छूट के दायरे में वह आईडी दिखाने के बाद किसी भी लाइन से निकल सकते हैं।