सिडकुल कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
रुद्रपुर। 25 मार्च को सिडकुल की एक फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कबाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मशीनरी एवं इलेक्ट्रानिक के पार्ट्स को चुराकर कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। बुधवार को चोरी का खुलासा करते हुए सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि 25 मार्च को पूना महाराष्ट्र व हाल निवासी ओमेक्स कॉलोनी के मनोज वी जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी सिडकुल में बीटी इंजीनियरिंग नाम से एक फैक्ट्री बंद पड़ी थी। वहां से डेढ़ लाख रुपये कीमत के मशीनरी प्लांट्स व इलेक्ट्रानिक वायर चोरी हो गये थे। तहरीर के आधार पर सिडकुल चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगालने और सुरागरशी के चलते पुलिस ने वनखंडी मंदिर के पास से जगतपुरा निवासी राहुल चौहान उर्फ जेटली और आजाद नगर निवासी संजू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान सिरौलकला, पुलभट्टा निवासी दानिश नाम के कबाड़ी को बेचा था। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ी सहित तीन आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया