उत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस

 

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 21 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.49% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,235 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,725 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.19% है। वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है।

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार से भी 2 मरीज सामने आए हैं। बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 1,679 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 80,74,291 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,29,089 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,86,223 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,67,536 बच्चों को वैक्सीन लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *