एनसीए कैंप के लिए अनघा देशपांडे व पी कृष्णा कुमार को कोच बनाया
देहरादून। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बंगलुरु में अंडर 19 ब्वाइज क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए संजय पांडे को कोच, अंडर 19 गर्ल्स टीम के लिए मीनाक्षी नेगी को फिजियो बनाए जाने के बाद अब अंडर 19 गर्ल्स कैंप के लिए उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की हेड कोच अनघा देशपांडे को बैटिंग कोच बनाया गया है। गर्ल्स टीम का शिविर 16 मई से 9 जून तक चलेगा। जबकि अंडर 19 ब्वाइज टीम के हेड कोच पी कृष्णा कुमार को अंडर 19 ब्वाइज टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है। ब्वाइज टीम का शिविर नौ मई से दो जून तक चलेगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के क्रिकेट आपॅरेशन्स अमित पांडे ने बताया कि सीएयू के लिए यह बेहतरीन अवसर व बड़ा मौका है। एनसीए के लिए अंडर 19 टीम के लिए इससे पहले उत्तराखंड के अंडर 19 टीम के तीन खिलाड़ी ध्रुव प्रताप सिंह, दिव्यम रावत व सास्वत डंगवाल को पहले ही चुना जा चुका है।