यूओयू में योग सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 

हल्द्वानी । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा साप्ताहिक योग कार्यक्रम के तहत गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 20 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. आरसी मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रो. मिश्र ने लेखन क्षमता के विकास हेतु निबंध की उपयोगिता, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में निबंध लिखने की कला शैली पर चर्चा की गई

निबंध प्रतियोगिता में योग एवं मानसिक स्वास्थ्य, भगवत गीता में योग का स्वरूप, वर्तमान परिदृश्य में यम एवं नियम की भूमिका तथा आत्मविश्वास के अध्ययन में ध्यान की भूमिका आदि विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा निबंध लिखे गए। कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम को आगे भी समय-समय पर चलाने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डॉ. भानु जोशी, डॉ. गगन सिंह, राजेश आर्या, नवनीत मेहरा, डॉ. ज्योति रानी, डॉ. राजेंद्र कैड़ा, डॉ. दीपांकुर जोशी, सुनील कुमार, विभु कांडपाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *