अमरनाथ आपदा में दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी
रुड़की। त्यागी कल्याण एवं विकास समिति ने अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से आई आपदा में अपनी जान गंवाने वाले तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। समिति के अध्यक्ष नवीन त्यागी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। समिति के संरक्षक जेडी त्यागी ने कहा कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले और लापता भक्तों के परिजनों के प्रति त्यागी समाज बेहद दुखी है। निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यागी समाज की ओर से शिवभक्त कांवडि़यों के लिए सेवा शिविर लगाया जाएगा। इसमें लगातार शुद्ध पेयजल, फलाहार तथा प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध रहेगी।