17वें दिन भी जारी रहा कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना
पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। युवाओं ने कहा एक पखवाड़े से अधिक समय से वे नियुक्ति को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां राजेश, पवन, हेमा, स्तुति, कमला, रंजना, भागीरथी, मोहित, कुंडल आदि मौजूद रहे।