डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परिवहन विभाग व सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या व प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। कहा कि सड़क से संबंधित नियमों का कडाई से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए चालान व अन्य कार्रवाई के साथ ही विभागीय गतिविधियों की पूरी जानकारी ली। कहा कि अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण करते हुए अनिवार्य रूप से साईन बोर्ड, पैराफिट, बैरिकेडिंग आदि लगवाने होंगे। साथ ही अधिकारियों को आगामी माह से केदारनाथ धाम की यात्रा के दृष्टिगत परिवहन व सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। बरसात व अन्य कारणों के चलते बंद होने वाले मोटर मार्गों को यथाशीघ्र खुलवाने के लिए भी निर्माणदायी संस्थाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया, लोनिवि के ईई जेएस रावत, ईई एनएच निर्भय सिंह, ईई पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सीईओ यशवंत सिंह चैधरी, एसडीएम रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, ऊखीमठ दीवान सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *