सीओ ने किया अगस्त्यमुनि थाने का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान में आनलाइन पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन मुक्ति को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। बुधवार को सीओ घिल्डियाल ने निरीक्षण दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, बैरक, अनावासीय एवं आवासीय भवनों की सफाई व्यवस्था परखी। बारिश अवधि मे उचित ड्रेनेज सिस्टम के लिए नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। थाने पर नियुक्त कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराकर शस्त्रों के खोलने जोड़ने की ड्रिल कराई गई। थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके संचालन के बारे मे जानकारी ली गई। थाने पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण अवसर पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक पूजा रावत सहित थाना अगस्तमुनि का स्टाफ मौजूद था।