डीएम ने लिया अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम परमानंद राम ने जखोली क्षेत्र में अतिवृष्टि से आवासीय भवन और कृषि भूमि को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से आठ गांव प्रभावित हुए हैं। जनहानि एवं पशुहानि की सूचना नहीं है। क्षेत्र में बंद सड़कों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। राजस्व, एनडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। उप जिलाधिकारी परमानंद राम ने बताया कि तहसील जखोली लुठियाग गांव में नुकसान का जायजा लिया। नागदेई देवी पत्नी प्रीतम सिंह के मकान को मलबे से नुकसान हुआ है, उन्होंने उनके पुराने घर में शिफ्ट किया गया है। साथ ही दो-तीन मकान और भी खतरे की जद में हैं। राजस्व टीम कृषि भूमि एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रही है। मखेत, कोटी, पाली कुराली, मयाली, चिरबटिया, लौंगा आदि क्षेत्रों का राजस्व टीम जायजा ले रही है। भारी वर्षा के कारण तुनेटा के आगे बंद सड़क मार्ग को लोनिवि, एनडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम ने खोल दिया है। साथ ही अन्य क्षतिग्रस्त अवरुद्ध सड़क मार्गों को टीम द्वारा यातायात सुचारू करने कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जल संस्थान, कृषि विभाग, पीएमजीएसवाई नुकसान का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल, विद्युत की लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नुकसान के आकलन को भी कहा गयाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *