अस्पताल के साथ असीमित क्षेत्र में अपने दायित्व निभाएं एमएसडब्ल्यू : प्राचार्य
श्रीनगर गढ़वाल.
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में आयोजित ट्रेनिंग में मेडिकल सोशल वर्कर को उनकी अस्पताल एवं कम्युनिटी में भूमिका के बारे में जानकारी दी। इसके साथ सर्वे कार्यों, अस्पताल में विभिन्न विभागों की एक्टविटी, कम्युनिकेशन स्किल, बीमारियों की जानकारी लेना, टीबीए कम्युनिटी में भूमिका के साथ कैसे एमएसडब्लू अपने कार्यों पर अमल कर उसका डाटा तैयार करें इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बेस चिकित्सालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि मेडिकल सोशल वर्करों को किसी तरह से अस्पताल एवं कम्युनिटी में काम करना है, इसके लिए यह ट्रेनिंग दी गई है, जो सतत चलती रहेगी। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सोशल वर्कर काम को रिकार्ड के साथ करें, ताकि उनके रिकार्ड-डाटा को रिसर्च पेपर में छपाया जा सके। डॉ. रावत ने कहा कि सीखने की कला आनी चाहिए और कमी को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। एक अस्पताल ही नहीं एमएसडब्ल्यू पूरे क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपना और अस्पताल का नाम रोशन कर सकते है। प्राचार्य ने हल्द्वानी से पहुंचे प्रशिक्षक विजय वर्मा द्वारा बेहतर प्रशिक्षण देने पर उनको सम्मानित करते हुए कहा कि अस्पताल के एमएसडब्ल्यू प्रशिक्षण लेने के बाद उन कामों को अस्पताल एवं कम्युनिटी में अमल करे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, डॉ. रविन्द्र बिष्ट, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर, पीआरओ अरुण बडोनी, विजय प्रकाश, जतिन सिंह, विजेन्द्र सिंह, शैलेश कुमार, मुकेश चन्द्र, नाहिद अख्तर, रुचि पुरोहित, संतोष, ममता रानी, रूचि, भवतोषधर, हिमांशु रावत, मनमोहन सिंह आदि मौजूद थे।