जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार : सजय किशोर

विकासनगर। पछुवादून जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर केंद्र और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश भर में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। दालों से दूध, दही पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है, जिससे जनता परेशान हो चुकी है। भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष का उत्पीड़न करने में तुली है। मंगलवार को पछुवादून जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय किशोर महेंद्रू ने तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने रोटी, कपड़ा और मकान को हमेशा टैक्स के दायरे से बाहर रखा, जिससे समाज के हर वर्ग को भोजन और मकान नसीब हो जाए। अब भाजपा सरकार ने खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगा दिया है। जिससे दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार पालने वाले गरीब वर्ग के साथ ही मध्यम वर्ग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अपने उद्योगपति मित्रों का ऋण माफ कर उसकी वसूली देश की गरीब जनता से कर रही है, जिससे जनता का शोषण हो रहा है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए द्वेषपूर्ण राजनीति की जा रही है। जनता की आवाज संसद में उठाने वाले विपक्ष के नेताओं का प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से उत्पीड़न किया जा रहा है। सत्ता तक पहुंचने के लिए विकास की नीतियों और जनहित के बजाय धर्म का सहारा लिया जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार राजनीति में द्वेष के साथ ही धर्म को शामिल कर अपनी कमियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पांच अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सरदार बलजीत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *